एमपी के मुख्यमंत्री का रीवा दौरा, कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

ब्रह्मवाक्य/रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव संभागीय समीक्षा बैठक में शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में रीवा और शहडोल संभाग के जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव आभार यात्रा के रूप में स्वामी विवेकानंद पार्क कालेज चौराहे से सांई मंदिर तक रोड शो में शामिल होंगे। यात्रा के मार्ग में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव इनसे मिलकर आभार व्यक्त करेंगे।

रोड शो के दौरान छात्र संगठन, युवा खेल प्रतिभाएं, जनसेवा मित्र, पूर्व सैनिक, लायंस क्लब तथा रेडक्रास समिति के प्रतिनिधि, पेंशन से लाभान्वित हितग्राही, व्यापारिक संगठन तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री की भेंट होगी। रोड शो का समापन सांई मंदिर परिसर में होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव एनसीसी ग्राउण्ड टीआरएस कालेज में आयोजित आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रोड शो के प्रमुख स्थलों विवेकानंद पार्क, कालेज चौराहा, मानस भवन, शिल्पी प्लाजा बाजार तथा सांई मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को रोड शो के रूट चार्ट तथा विभिन्न स्थानों पर बनाए जाने वाले जनमंचों के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद एनसीसी मैदान का निरीक्षण किया। एनसीसी मैदान में आमसभा की तैयारियाँ की जा रही हैं। सभा स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने सुरक्षा प्रबंधों, वाहनों की पार्किंग तथा कार्यक्रम स्थल में आमजनता का प्रवेश सुगम बनाने के लिए किए जा रहे प्रबंधों के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के समय आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ अनुराग तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एसके द्विवेदी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button