नगर निगम कार्यालय रीवा में फांसी लगाकर झूल गया युवक! योजना का लाभ न मिलने से था नाराज

रीवा. मध्यप्रदेश की रीवा नगर निगम कार्यालय में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर झूल गया। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया। घटना के बाद नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत युवक को फंदे से उतारा। इसके बाद युवक को 108 एंबुलेंस से लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। जहां एसजीएमएच के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है। कार्यालय के अंदर फांसी लगाने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस भी अस्पताल पहुंची और आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक से पूछताछ की। इसके बाद उसे थाने लेकर आई है।

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि तेजभान साकेत पुत्र छोटेलाल साकेत 42 वर्ष निवासी चोरहटी सोमवार की दोपहर करीब दो बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचा। तेजभान साकेत ने आरोप लगा है कि उसेन मुर्गा मछली की दुकान संचालित करने का आवेदन 8 महीने पूर्व किया था, लेकिन संबंधित शाखा के कर्मचारी उसे परेशान करते रहे। आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उसे 50 हजार रुपए का लोन चाहता है।

फार्म को आगे बढ़ाने के एवज में संबंधित शाखा के कर्मचारी द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। गरीब युवक कई महीने से नगर निगम के चक्कर काट रहा है। थकहारकर गमछा खरीदा, इसके बाद मरने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंच गया। तेजभान साकेत नगर निगम कार्यालय के पिछले हिस्से में पहुंचा। वहां एक पाइप पर गमछा बांधकर फांसी के फंदे में झूल गया है। गनीमत रही कि वहीं पर कार्य करा रहा ठेकेदार ने देख लिया और दौड़कर बचा लिया।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button