रीवा में आयोजित रोजगार मेले में 430 युवाओं का हुआ चयन

ब्रह्मवाक्य/रीवा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 12 कंपनियों इथ्यूसिया केयर टेक्नालॉजी प्रा.लि., वर्क-टूगेदर रीवा, एल एण्ड टी फाइनेसिंएल सर्विसेस, त्रिवेणी अलमिरा प्रा. लि., उत्कर्ष बैंक जबलपुर, फ्लिप कार्ट रीवा, फ्यूजन माईक्रो फाइनेंस जबलपुर, कैट इडयूज प्रा. लि. (रीको ऑटो) पथरेडी राजस्थान, ईसाफ बैंक भोपाल, आई सेक्ट रीवा (वर्धमान टेक्सटाईल सिहोर), आईपीएस-(इप्का फार्मा सूटिकल्स) रतलाम, बजाज केपिटल रीवा, अर्बन एण्ड रूरल इन्श्योरेंस मार्केटिंग प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा द्वारा युवाओं का चयन किया गया।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 622 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसमें से 430 आवेदको को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित कर आफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया। मेले के आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय, जेएनसीटी कालेज तथा राष्ट्रीय बल श्रम परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button