यूजर्स बढ़ते ही Netflix ने बढ़ाई कीमत, सब्सक्रिप्शन लेना हुआ महंगा, जानिए भारत क्या है प्लान

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने हाल ही में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में कुछ बदलाव किये हैं। जिसके बाद कुछ देशों इसका उपयोग करना महंगा हो गया है। बतादें कि बीते दिनों Netflix ने नए यूजर्स बढ़ने के बाद यह फैसला लिया है। वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Video content streaming platform) Netflix ने चुनिंदा देशों में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स (Subscription Plans) महंगे करने का निर्णय लिया है। पिछले कुछ समय में यूजरबेस बढ़ने के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म ने ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस में सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब यूजर्स को ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा।

बतादें कि अपनी लोकप्रियता के चलते OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने हाल ही में दुनियाभर में करीब 90 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। यूजरबेस बढ़ने के कारण Netflix पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी में भी बदलाव किया है। Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई दी है। यूजर्स अपना अकाउंट किसी के साथ शेयर नहीं कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने अमेरिका में अपने प्रीमियम ऐड-फ्री प्लान की कीमत में 3 डॉलर प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है। यूजर्स को अब इसके लिए 22.99 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही वन-स्ट्रीम बेसिक प्लान की कीमत में 2 डॉलर प्रतिमाह बढ़ाया गया है। Netflix के इस बदलाव का कंपनी के निवेशकों ने भी समर्थन किया है। इसके शेयर में भी 10% का उछाल आया है। दरअसल Netflix लंबे वक्त से रेवन्यू बढ़ाने के रास्ते तलाश रहा था। विशेष तौर पर अमेरिका में अपना रेवन्यू बढ़ाने के लिए Netflix ने कई बड़े बदलाव किये हैं। जहां इसे अन्य OTT प्लेटफॉर्म जैसे कि वाल्ट-डिज्नी, वार्नर ब्रोज डिस्कवरी से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि आज भी Netflix व्यूअरशिप के मामले में यूट्यूब के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

भारतीय बाजार की बात करें तो यहां पर OTT प्लेटफॉर्म Netflix 4 प्लान्स ऑफर कर रहा है, जिनकी कीमत क्रमशः 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये है। ये सभी प्लान्स मंथली बेस्ड हैं और इनकी वैधता 30 दिनों की होती है। सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है, जिसमें 480p तक क्वॉलिटी के साथ सिर्फ मोबाइल डिवाइसेज में ही कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। जबकि अन्य प्लान्स मोबाइल के साथ ही कंप्यूटर और टीवी पर भी देख सकते हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button