जीनत अमान ने सालों बाद खोला राज, जब पैरों में गिरकर डायरेक्टर ने मांगी थी माफी, अमिताभ ने भी बोला था ‘सॉरी’

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके 81वें जन्मदिन के एक दिन बाद दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Actress Zeenat Aman) ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। जीनत अमान (Zeenat Aman) बिग बी को बर्थडे विश करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ बिताए गए कुछ खास पलों का भी जिक्र किया। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिये बताया कि उन्होंने कैसे अमिताभ बच्चन की वजह से ‘अपमानित’ महसूस किया था और रो पड़ीं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि घटना के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनसे माफी मांगी थी।

जीनत अमान (Actress Zeenat Aman) ने अपनी पोस्ट में लिखा, “उस दिन हमारी सुबह की शिफ्ट थी और सेट पर आते ही मेकअप रूम में गई और क्रू को कहा कि जब मिस्टर बच्चन शॉट के लिए रेडी हों जाए तो मुझे मैसेज दे दें। ‘रोल टाइम’ आया और चला गया, लेकिन बच्चन साहब का कोई पता नहीं चला। एक घंटा बीतने के दरवाज़े पर दस्तक हुई। और बताया गया कि बच्चन साहब आ चुके हैं। जीनत ने बताया कि वह जैसे ही उन्होंने सेट पर कदम रखा, निर्देशक ने ‘गालियों की झड़ी लगा दी.’ सब देख कर सभी अवाक थे वे। मेरे आंसू छलक पड़े। मैं सीधे अपने मेकअप रूम में चली गई और अपनी टीम को सामान पैक करने के लिए कहा।

जीनत ने आगे लिखती हैं कि, ‘जैसे ही वो चलने को हुईं, निर्माता दरवाजे पर आ खड़े हो गए उनके पीछे मिस्टर बच्चन भी थे। मिस्टर बच्चन ने ‘सॉरी, बोलते हुए कहा कि मुझे पता है कि यह मेरी गलती है। वह आदमी वह नशे में है. उसे जाने दो और चलो आगे बढ़ते हैं। बेशक मैंने उनकी माफी स्वीकार कर ली, लेकिन अपमान के बाद शूटिंग नहीं करना छह रही थी। निर्देशक ने खुद को मेरे पैरों में गिरकर माफ़ी मांगी। आख़िरकार मैंने किसी तरह उस फिल्म पूरी किया, लेकिन फिर कभी मैंने उस निर्देशक के साथ काम नहीं किया।

बता दें कि जीनत अमान (Zeenat Aman) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनमें से लावारिस (1981), दोस्ताना (1980), महान (1983), डॉन (1978) और पुकार (1983) प्रमुख फिल्मे हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button