मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में एक्टर की कास्टिंग पर उठाये सवाल, बोले- रणबीर क्या राम लगेगा ? उसकी तुलना तो…’

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। ‘आदिपुरुष’ की बदहाली के बाद, अब सभी की नजरें नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ पर टिकी हैं। ‘आदिपुरुष’ को लेकर तो खूब बवाल हुआ। अब ‘रामायण’ को बड़े पर्दे पर दिखाने का जिम्मा नितेश तिवारी ने लिया है। नितेश तिवारी का डायरेक्शन पर बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में लिया गया है। हाल ही मुकेश खन्ना ने इसकी कास्टिंग पर सवाल खड़े किये हैं उन्होंने दो टूक कहा कि मेकर्स को कास्टिंग सोच समझकर करनी चाहिए।

‘महाभारत’ के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर और उनकी छवि पर कटाक्ष किया है। मुकेश खन्ना ने ‘आदिपुरुष’ की असफलता के बाद पौराणिक फिल्मों को लेकर निर्माताओं को कलाकारों के चयन पर सतर्कत बरतने की सलाह दी है।

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आलोचना करते हुए कहा, ‘महाभारत को कलाकारों के सर्वश्रेष्ठ चयन के लिए पुरस्कार देना चाहिए। मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि रणबीर की भगवान राम की तुलना रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण में किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) से करना स्पष्ट है। रणबीर कपूर अच्छे ऐक्टर होंगे लेकिन अपनी पूरी छवि के साथ क्या राम लगेंगे? प्रभास भी बुरा नहीं हैं, लेकिन फिल्म की किरदारों कास्टिंग सोच समझ कर करनी चाहिए।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button