Animal के सेट पर Ranbir की दरियादिली देख ख़ुशी से छलक पड़े थे Rashmika के आंसू, जानिए क्या था वो वाकया

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) जल्द ही बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर एक किस्सा सामने आया है, जब रणबीर की वजह से रश्मिका सेट पर रोने लगी थीं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और ये इसी साल रिलीज भी होने वाली है। इस रिपोर्ट में रणबीर कपूर से जुड़ा वो हैरान कर देने वाला किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसने जब रश्मिका की आंखों में आंसू आ गए थे।

दरअसल यह घटना उस वक्त की है जब दोनों फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। इस दौरान हर रोज सेट पर बनाने वाले नाश्ते से रश्मिका बहुत बोर हो चुकी थीं। इस बात का जिक्र उन्होंने रणबीर किया तो रणबीर ने अगले दिन कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। अगले ही दिन रश्मिका के लिए रणबीर अपने कुक से स्पेशल खाना बनवाकर सेट पर ले आए और उन्हें दे दिया। जब रश्मिका ने खाया तो उन्हें बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगा। रणबीर की इस बात से रश्मिका इतनी इंप्रेस और खुश हो गई थीं कि उनकी आंखे भर आईं।

इसके बाद रणबीर ने जब रश्मिका से पूछा कि जब तुम्हें सेट का खाना बोर लगता है तो रोज उसे ही क्यों खाती हो। तो एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि, ”आपको तो आशीर्वाद मिला हुआ है क्योंकि आपके पास अच्छा कुक है लेकिन हम इतने खुशकिस्मत नहीं. हम तो आम इंसान हैं” इस बात का खुलासा रश्मिका ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने रणबीर की काफी तारीफ भी की और उन्हें बेहतरीन इंसान और शानदार एक्टर भी बताया था।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button