महादेव सट्टा ऐप केस में बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस पर ED ने मारी रेड, शुक्रवार रात छापेमारी

तीन बॉलीवुड कलाकारों को समन भेजकर पेश होने को कहा गया

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। ऑनलाइन सट्टेबाजी केस (online betting case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस पर रेड मारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महादेव ऐप (mahadev app) के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से कुरैशी प्रोडक्शंस (Qureshi Productions) को फिल्म बनाने के लिए पैसा मिला था। कुरैशी प्रोडक्शंस वसीम और तबस्सुम कुरैशी की ओर से चलाया जाता है। शुक्रवार रात प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) अंधेरी और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि वसीम कुरैशी से अभी पूछताछ जारी है।

बतादें कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में हास्य कलाकार कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान (Kapil Sharma, Huma Qureshi and Hina Khan) को समन भेजा है। इन्हे पूछताछ के लिए अलग-अलग तारीखों पर पेश होने को कहा गया है। बतादें कि जांच एजेंसी पहले ही इस मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Bollywood actor Ranbir Kapoor) को समन भेजकर 6 अक्टूबर को रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दे चुकी है। जिसमें रणबीर कपूर ने 2 सप्ताह का समय मांगा है। अधिकारियों मुताबिक हाल ही में तीनों कलाकारों को समन भेजकर पेश होने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button