रीवा में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में पुलिस का नाम आया सामने

ब्रह्मवाक्य रीवा। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पांडेन टोला में रहने वाले एक युवक ने सूने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों से परेशान होने का जिक्र किया है। मृतक के विरूद्ध लगभग तीन माह पूर्व एससीएसटी का मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि दो पुलिसकर्मियों ने इस मामले से बचाने के लिए एक लाख रूपये लिए थे।

किराएदार से विवाद पर दर्ज हुई थी एफआईआर
मृतक संतोष कुशवाहा का तीन माह पूर्व अपने ही किराएदार से विवाद हुआ था। इस विवाद पर किराएदार ने संतोष के विरूद्ध सिटी कोतवाली में एफआईआर कराई थी। मृतक संतोष पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। जानकारी के अनुसार इस मामले का चालान भी कट चुका है।

सुसाइड नोट में इनके नाम
मृतक के पास जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें सिटी कोतवाली में पदस्थ पुलिस कर्मी तुलसीदास एवं लंकेश वर्मा का नाम लिखा है। यह भी लिखा है कि एक लाख रूपये वह दे चुका है।

rewa
rewa

यह बात भी आ रही सामने
एक बात यह भी सामने आ रही है कि बुधवार की शाम संतोष की पत्नी अपने बच्चों सहित थाना गई थी। जहां उसने पति के खिलाफ यह शिकायत की थी कि वह नशे की हालत में है और घर में तोडफ़ोड़ कर रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर गई। लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। बताया जा रहा है कि इसका एक घर चोरहटा में भी है। पत्नी वहीं चली गई थी। संतोष घर में अकेले था। जिसने फांसी लगा ली।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button