इस त्योहारी सीजन में खरीदना चाह रहे हैं एक नया फोन, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना!

 

ब्रह्मवाक्य, बिज़नेस।दशहरा और दीवाली के दौरान त्योहारी सीजन में लोग जमकर खरीदी करते हैं। खासतौर पर दिवाली के आसपास लोग नए गैजेट्स या अप्लायंस खरीदते हैं। यदि आप भी इस समय कोई एक नया फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं। तो फोन खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लीजिये, नहीं तो फिर बाद में पछताना पड़ सकता है। एक अच्छा फोन खरीदते समय बातों का ध्यान रखना चाहिए-

प्रोसेसर: फोन बिना अटके अच्छे से चले, इसके जरूरी है कि फोन में अच्छा प्रोसेसर और रैम के साथ स्टोरेज का कॉम्बो हो। ऐपल का कोई भी फोन हो इसमें परफॉर्मेंस की शिकायत न के बराबर होती है, क्योंकि इनमें Bionic प्रोसेसर होता है। एंड्रॉयड में कई कंपनियों के प्रोसेसर देखने को मिल जाएंगे। इनमें से Qualcomm प्रोसेसर और MediaTek के प्रोसेसर बेहतर माने जाते हैं। जबकि रैम की बात करें तो DDR5 सबसे एडवांस्ड वर्जन है। DDR4 भी बजट रेंज में खरीदा जा सकता है। इसी तरह स्टोरेज के लिहाज से UFS 3.1 सबसे लेटेस्ट वर्जन है।

डिस्प्ले: आजकल सभी लोग फोन में मूवीज और वीडियोज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय डिस्प्ले को भी ध्यान में रखना चाहिए। बजट फोन्स में आमतौर पर LCD डिस्प्ले होता है। लेकिन यदि बेहतर पिक्चर क्वालिटी चाहते हैं तो AMOLED डिस्प्ले वाला फोन खरीदें। आजकल 15 हजार तक की रेंज में भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले वाले फोन मिल जाते हैं।

कैमरा: यदि फोटोग्राफी के लिए फोन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कई फोन बाजार में उपलब्ध हैं। यदि थोड़ा भी बेहतर कैमरा चाहते हैं तो आप जान लीजिये कि ज्यादा मेगापिक्सल होने से ही कैमरा बेहतर नहीं हो जाता है। हमें ISO लेवल्स, सेंसर साइज, कैमरा अपर्चर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) जैसी अन्य कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

बैटरी: आजकल फोन जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में इसमें लंबे समय तक चलाने वाली बैटरी जरूरी है। ऐसे में ध्यान रखें कि फोन की बैटरी कम से कम 3500mAh से ऊपर ही होनी चाहिए। ज्यादातर फोन आजकल 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए कम 25W चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर भी लें।

सॉफ्टवेयर: ऐपल के फोन iOS के साथ होते हैं। हालांकि एंड्रॉयड में भी अलग-अलग कस्टमाइज्ड OS हैं। जो गूगल के एंड्रॉयड OS बेस्ड होते हैं।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button