Indian Railway: रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, अब लंबी वेटिंग लिस्ट होने के बावजूद भी ट्रेन में मिल सकेगी कंफर्म टिकट

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे की वेबसाइट ‘इंडियन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन इक्वॉयरी’ (‘Indian Railway Passenger Reservation Inquiry’) पर चार्ट (रिवर्जेशन) नाम का नया ऑप्शन दिया गया है। जिसमें क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें संबंधित ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। जैसे कि ट्रेन नंबर, चलने की तारीख, बोर्डिंग स्टेशन और पहला चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन की किस श्रेणी में कितनी बर्थ खाली हैं।

बतादें कि प्रत्येक यात्री ट्रेन के चलने से चार घंटे पहले पहला चार्ट और फिर चलने के 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट सामने आता है। जिसमें अक्सर देखा जाता है कि अंतिम समय में बड़ी संख्या में यात्री कंफर्म टिकट विभिन्न कारणों से रद्द करते हैं। अभी तक यह खाली बर्थ की जानकारी टीटीई के पास हैंड हैल्ड टर्मिनल (hand held terminal) में उपलब्ध होती थी। जिसके चलते यात्रियों को इन सीटों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी। लेकिन, अब चार्ट के ऑनलाइन होने की वजह से यात्री अपने लैपटॉप या मोबइल पर देखकर सभी कोच में खाली बर्थ की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे अब यात्रियों को टीटीई के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।

अभीतक रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद टिकट कैंसिल होने पर खाली हुई बर्थ की बुकिंग काउंटर से ही होती थी। लेकिन, अब टिकट कैंसिल होने पर खाली हुई बर्थ की बुकिंग ऑनलाइन ही की जा सकेगी। रेलवे द्वारा रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन किये जाने से टिकट बुकिंग प्रक्रिया में और भी ज्यादा पारदर्शिता आएगी।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button