मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, लगाई वादों की झड़ी, जानिए मैनिफेस्टो की खास बातें
ब्रह्मवाक्य, भोपाल। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। कमलनाथ ने घोषणापत्र कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर (health insurance cover), OBC के लिए 27 फीसदी आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने 106 पेज के घोषणापत्र में 59 वादे सूचीबद्ध किये। जिसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ शामिल किया गया है।
कमल नाथ ने कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम राज्य के सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर (health insurance cover) प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर (accident cover) भी होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एक IPL (Indian Premier League) टीम भी होगी। दो लाख रुपये तक कृषि ऋण (agricultural loan) माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। कमल नाथ ने कांग्रेस का घोषणापत्र में 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा को मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) देने की घोषणा की है।
बतादें कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। हालांकि 2018 के चुनावी में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सरकार बनाने में सफल रही और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन कांग्रेस की अपनी ही आपसी कलह की वजह से सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने में कामयाब रहे।