Luck Shines With Guava Farming: अमरूद की खेती से रीवा की शिखा ने कमाए 2 लाख रूपये

ब्रह्मवाक्य रीवा। रीवा जिले के जोरौट निवासी शिखा साहू की किस्मत अमरूद और फलदार पौधों के रोपण से चमक गई है। फल की विक्री से शिखा ने इस सीजन में 2 लाख रूपये तक की आमदनी की। यह सब संभव हुआ है शिखा के स्वसहायता समूह के जुड़ने से। शिखा बताती हैं कि पहले मेरे परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके चलता था। बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पाती थी। मजदूरी के बाद मैंने खेती भी करनी शुरू कर दी। इसी बीच मुझे स्वसहायता समूह से जुड़ने का अवसर मिला और मैं माँ शारदा स्वसहायता समूह की सदस्य बन गई।

प्रथम समूह के माध्यम से मैंने एक हजार रूपये लिये जिसे मैंने ब्याज सहित जमा कर दिया मुझे जब भी पैसों की आवश्यकता होती थी तो मैं समूह से पैसे लेती थी और समय पर ब्याज सहित वापस भी कर देती थी बैंक लिकेज से मुझे एक लाख रूपये मिले जिससे मैंने अपनी थोड़ी सी जमीन में फलदार पौधे व 100 पेंड अमरूद के लगाये। गत वर्ष से इनमें फल आने शुरू हो गये जिसमें मैंने विक्री कर लगभग 2 लाख रूपये कमाये। मैं पौधों के बीच की जमीन में खेती भी कर लेती हूं अब मेरा मजदूरी करने का काम छूट गया और मैं अपने बगीचा की मालकिन हो गई हूं जिसकी आय से बच्चों को अच्छी शिक्षा और परवरिश दे पा रही हूं। अब मैं महीने में लगभग 15 से 20 हजार रूपये कमा लेती हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button