US Shooting: अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 की मौत, 50 से से ज्यादा लोग घायल, संदिग्ध की तस्वीरें जारी

ब्रह्मवाक्य, एजेंसी। अमेरिका के लेविस्टन शहर (Lewiston city of America) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 22 लोगों की जान चली गई। जबकि 50 से 60 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक एक सक्रिय शूटर ने बुधवार की रात इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। एंढ्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (Androscoggin County Sheriff’s Office) ने फेसबुक पर संदिग्ध की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं।

पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी करते हुए लोगों से सहायता मांगी है। पुलिस द्वारा शेयर किए फोटो में लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाला शख्स फायरिंग राइफल पकड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। लेविस्टन में सेंट्रल मेने मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि इस गोलीबारी में बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बतादें कि लेविस्टन (lewiston) एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड (portland) से लगभग 35 मील उत्तर में स्थित है। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के ऑफिस (Androscoggin County Sheriff’s Office) मुताबिक, मामले की जांच रहे हैं और सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह कर रहे हैं.’ मेने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के प्रवक्ता ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। साथ ही अपने घरों के दरवाजों को भी बंद रखने को कहा गया है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button