डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, नए मुकदमे में वोट डालने व चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग, जानिए क्या हैं आरोप

ब्रह्मवाक्य, एजेंसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ट्रंप पर अब को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने और मतदान करने से रोकने को लेकर दायर किया गया है। बुधवार को यह मुकदमा अमेरिका के कोलोराडो में सिटीजंस फॉर रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड एथिक्स (CREW) ने दायर किया है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने संवैधानिक पद पर रहते हुए अपनी शपथ का उल्लंघन किया है।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के संविधान में 14वें संशोधन की धारा 3, किसी को भी ऐसे व्यक्ति को सार्वजनिक पद संभालने से रोकती है जो संविधान का बचाव करने की शपथ लेने के बाद भी किसी विद्रोह में शामिल होते हैं। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया 2020 के चुनाव में धांधली की कोशिश की।

आरोप यह भी है कि उन्होंने 6 जनवरी, 2021 को US कैपिटल में हिंसा तक करवा दी। मुकदमे में कहा गया, ‘चूंकि डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने संविधान का समर्थन करने की शपथ लेने के बाद ये कार्रवाई की, इसलिए उन्हें राष्ट्रपति बनने और 2024 के चुनाव में मतदान करने से रोकती है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button