युद्धग्रस्त रूस में बुरे हालात में फंसे एयर इंडिया के यात्री, जानिए क्यों करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ब्रह्म वाक्य, नई दिल्ली. युद्धग्रस्त रूस के मगदान में फंसे हुए यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को (अमरीका) ले जाने के लिए एयर इंडिया ने बुधवार को भारत से वैकल्पिक विमान भेजा है। खाने-पीने और अन्य जरूरी सामान के साथ यह विमान गुरुवार को सुबह मगदान पहुंच जाएगा। एयर इंडिया ने तब तक यात्रियों का ख्याल रखने की बात कही है। लेकिन, यात्रियों से पता चलता है कि पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे विमान की इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।

एक कमरे में 20 से ज्यादा लोग फर्श पर
भाषा की समस्या, खाने की दिक्कत: यात्रियों ने एक चैनल को बताया कि ‘हमें बसों के जरिए अलग-अलग जगहों पर भेजा गया था। कुछ को एक स्कूल में भेजा गया था। वहां एक कमरे में 20 से ज्यादा लोग फर्श पर गद्दे बिछाकर लेटे हुए हैं, शौचालय की सुविधा अच्छी नहीं है, भाषा की भी दिक्कत है, यहां का खाना अलग है, बहुत ज़्यादा सी-फूड और मांसाहारी वस्तुएं हैं, कुछ ब्रेड व सूप खा रहे हैं, बुजुर्गों के पास दवाएं भी खत्म हो रही हैं…।’

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button