UP: वीडियो कॉल में पत्नी की आइब्रो देखकर भड़के पति ने सऊदी अरब से दिया तीन तलाक, थाने के चक्कर काट रही पीड़िता

ब्रह्मवाक्य, प्रयागराज। एक महिला को अपने पति के साथ विडिओ काल करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब गुस्साए पति ने उसे फोन पर ही तलाक दे दिया। दरअसल सऊदी अरब से शख्स ने वीडियो कॉल में पत्नी की आइब्रो बनी हुई देखकर भड़क गया और उसने फोन पर ही उसे तीन तलाक दे डाला। यहां ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता ने तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न की शिकायत लेकर बादशाहीनाका थाने के चक्कर काट रही है। जानकारी के मुताबिक कुली बाजार निवासी गुलसबा का निकाह 17 जनवरी 2022 को कोहना फूलपुर प्रयागराज निवासी मोहम्मद सालिम के साथ हुआ था। अनवरगंज के शालीमार गेस्ट हाउस में हुए निकाह के दौरान 25 हजार मेहर तय किया गया था। गुलसबा के मुताबिक उसके सौहार मोहम्मद सालिम काम के लिए 30 अगस्त 2023 को सऊदी अरब चले गए। उसके बाद उनसे प्रतिदिन फोन पर बात होती थी।

वहीं दूसरी और, यहां ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। वह कार की मांग करने लगे। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर वह प्रयागराज से कानपुर लौट आई। पीड़िता के मुताबिक वह ससुराल वालों की प्रताड़ना इस इस भरोसे सहन कर रही थी कि एक दिन पति लौटकर आएंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।

पीड़िता के मुताबिक पति ने उसे 4 अक्तूबर 2023 को वीडियो कॉल किया, उस वक्त रात के साढ़े नौ बज रहे थे। कुछ देर तक बात करने के बाद एकाएक बोले कि मना करने के बाव भी तुमने आइब्रो क्यों बनवा ली। इतना कहकर पति ने फोन काट दिया। और फिर वाइस कॉल किया और बोला कि ‘मेरी इच्छा के विरुद्ध तुमने आइब्रो बनवाई है इसलिए मैं तुम्हे तलाक देकर विवाह से मुक्त करता हूं’ और तीन तलाक देकर फोन कट कर दिया।

पीड़िता ने पति को समझाने का बहुत प्रयास किया कि उसने आइब्रो नहीं बनवाई है, लेकिन पति ने एक नहीं सुनी। जिसके बाद पीड़िता ने सीएम पोर्टल में भी शिकायत की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता को लोहा मंडी चौकी इंचार्ज ने कई बार सम्पर्क किया कि वह थाने आकर एफआईआर दर्ज करा ले मगर वह आई नहीं।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button