प्रयागराज में कार चला रहे युवक का शुगर लेवल बढ़ने से आया हार्ट अटैक, हुई मौत

ब्रह्मवाक्य प्रयागराज। प्रयागराज शुगर लेवल बढ़ने से कार चला रहे रिटायर्ड सैनिक(40) को आया हार्ट अटैक से हुई मौत। अटैक आने से युवक की कार रोड में खड़ी गाड़ियों से अनियंत्रित होकर टकराई आस-पास खड़े लोगो ने कार से बहार निकला और हॉस्पिटल ले गए जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। डॉ ने बताया की इनका शुगर लेवल 562 पहुंच गया था,जिससे हार्ट अटैक आ गया।

मिली जानकारी के मुताबित दलजीत सिंह करेली में परिवार के साथ रहते थे।उनकी पत्नी अंकिता जो इस समय प्रेग्नेंट है और उनके 10 वर्ष की बेटी है दलजीत सिंह शाम 4 बजे अंकिता के लिए नारियल पानी लेने गए थे तभी यह दुर्घटना हो गयी। उनकी कार सड़क पर लहराते हुए कई वाहनों को टक्कर मारी, पर अच्छा हुआ की कोई कार की चपेट में नहीं आया।पहले तो लोगो ने भरा बुरा कहा पर जब पास जाकर देखा तो दलजीत बेहोश पड़े मिले किसी तरह लोगो ने बाहर निकाला और तुरंत प्रयागराज हॉस्पिटल ले गए

डॉक्टर ने बताया कि जब मैंने चेक किया तो उनका शुगर लेवल 562 जिस कारण उनकी मौत हो गयी। हार्ट अटैक की खबर           उनकी पत्नी को दी, पत्नी कुछ ही देर में अपनी बेटी और परिवार वालों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचीं। पत्नी वहां से पति को लेकर सृजन अस्पताल गईं। वहां डॉक्टरों ने दलजीत मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही मिलते ही पत्नी अंकिता बेहोश हो गईं।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button