कार रोकने पर पुलिस से उलझे आजम, बोले-हमने ही अफसर बनवाया, हमारा ही अहसान भूल गए, CO ने दिया ये करारा जवाब

ब्रह्म वाक्य, रामपुर । उत्तरप्रदेश के रामपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां और अब्दुल्ला आजम खान पुलिस से उस वक्त उलझ गए जब उनकी कार को रोक लिया। गाड़ी से उतकर आजम अपने अदांज में पुलिस को खरी-खोटी सुनाने लगे। इस दौरान आजम ने पुलिस अफसरों को उनकी सरकार के दौरान किए अहसानों को भी याद दिलाया। लेकिन जिस अंदाज में आजम ने पुलिस अफसरों पर सवाल दागे, सीओ सिटी ने भी उसी अंदाज में आजम को जवाब भी दिए। जिसके बाद आजम और अब्दुल्ला वहां से निकल गए। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, शुक्रवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलने आया, इस दौरान सपा कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर फोर्स लगा दी गई थी। बापू मॉल पर सीओ सिटी अनुज चौधरी और शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी फोर्स के साथ तैनात थे, इसी दौरान आजम और अब्दुल्ला अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

जिसके बाद आजम कार से उतरे और अपने अंदाज में सीओ पर कमेंट किया, मासा अल्लाह, खूबसूरत हो, अच्छा मुस्कुराते हो, सीओ बोले-आपसे ही सीखा है…। आजम जवाब सुनकर रुके, फिर बोले-हमने सीओ बनवाया और हमारा ही अहसान भूल गए…, सीओ ने फिर जवाब दिया, पहलवान था, सीओ बन गया, अहसान कैसा। आजम बोले-हम तो अपने बड़ों का अहसान मानते हैं। एक के बाद एक जवाब सुन कर आख़िरकार आजम वहां से लौट गए।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button