एक योजना पर भिड़े तीन राज्यों के CM, क्रेडिट लेने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर खट्टर-केजरीवाल और शिवराज ने किया कटाक्ष

बेहमवाक्य, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी एक योजना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। साथ ही शिवराज ने केजरीवल की उस सोशल मीडिया पोस्ट को भी शेयर किया है, जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि तीर्थ दर्शन योजना अब तक पूरे देश में सिर्फ दिल्ली में चल रही थी।

बतादें कि चुनाव के दौर में इस सियासी जंग की शुरुआत उस समय हुई, जब 4 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उनकी सरकार ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ योजना बनाई है, जिसके जरिये राज्य सरकार 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, अयोध्या, वाराणसी और पटना साहिब जैसे तीर्थ स्थानों की मुफ्त रेल यात्रा कराएगी।

हरियाणा सीएम खट्टर के इस सोशल मीडिया पोस्ट को अगले दिन यानी 5 नवंबर को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शेयर किया। साथ उन्होंने लिखा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ पूरे देश में अब तक केवल दिल्ली में चल रही थी। इस योजना की शुरुआत पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने की थी। केजरीवाल ने आगे लिखा कि इस योजना के माध्यम से दिल्ली के 75 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई गई है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि बीजेपी उनकी सरकार से सीख लेकर काम कर रही है। साथ ही केजरीवाल ने कहा,’ खट्टर साहिब, यदि इसके कार्यान्वन में कोई समस्या आए तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की सहायता करने में बड़ी खुशी होगी.’


सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की सोशल मीडिया पोस्ट को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chauhan) ने 5 नवंबर के दिन ही शेयर किया। उन्होंने केजरीवाल को झूठ के शीश महल से बाहर निकलिए कहते हुए आंखें खोलकर देखने को कहा। शिवराज ने कहा कि जब ‘आप’ का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा करवा रही है। हमारी भाजपा की सरकार ने 2012 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ शुरू की थी और अब तो हम हवाई जहाज से भी बुजुर्गों को यात्राएं करा रहे हैं।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button