Air Pollution: दिल्ली-NCR में घुट रहा दम! प्राइमरी स्कूलों को किया गया बंद , छठी से 12वीं तक के लिए ऑनलाइन का विकल्प

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) वजह से प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना (Delhi Education Minister Atishi Marlena) ने एक्स पर कहा कि चूंकि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। जिसे देखते हुए दिल्ली में प्राथमिक स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षायें संचालित करने का विकल्प दिया जा रहा है। CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता का सूचकांक (AQI) लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। बतादें कि दिल्ली का AQI सूचकांक 468 दर्ज किया गया।

CPCB के मुताबिक दिल्ली के सभी सेंटरों पर AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। जिसकी वजह से दिल्ली में निर्माण कार्य को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। लोगों को घर में ही रहने और बिना वजह बहार नहीं निकलने की सलाह दी गई है। जो लोग बाहर काम करते हैं, उन्हें मॉस्क लगाने का सुझाव दिया गया है।

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए NDMC सिविक सेंटर के आसपास सहित कई इलाकों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। CPBC के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 1 में AQI का स्तर 410 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button