दाल के बाद अब सस्ते दाम पर आटा भी उपलब्ध कराएगी सरकार, जानिए कीमत और कैसे मिलेगा

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। दलों की कीमत बढ़ने पर केंद्र सरकार ने जून-जुलाई में भारत ब्रांड से कम दाम में चने की दाल बाजार में उतारी थी। उस समय दाल की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई थी। अब केंद्र ने सरकार आटे की बढ़ती कीमत को देखते हुए सस्ते में आटा बेचने वाली है। इस सस्ते आटे की कीमत 27 प्रति किलो तक हो सकती है। इस योजना की शुरुआत सात नवंबर से की जा सकती है। इस आटे की बिक्री भी सरकार भारत ब्रांड के तहत ही करेगी। बताया जा रहा है कि 10 और 30 किलो की पैकेट में इसकी बिक्री होगी।

इस योजना के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी दी जा सकती है। भारत ब्रांड के इस आटे के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) सेंट्रल पूल से करीब ढाई लाख टन गेहूं का आवंटन कर रहा है। जिसे पिसवा कर 10 और 30 किलो की पैकेट में बेचा जाएगा। बतादें कि इस समय आटा 35 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। वहीं, ब्रांडेड आटे की बात करें तो 40-50 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है।

बता दें इसी वर्ष जून-जुलाई में दालों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड नाम से सस्ते चना दाल की बिक्री शुरू की थी। उस समय 100 रुपये से ज्यादा कीमत पर दाल बिक रही थी। भारत दाल के तहत एक किलो का खुदरा पैक बनाया गया है। इसका दाम 60 रुपये प्रति किलोग्राम रखा गया है।

गौरतलब है कि इस सस्ते भारत आटे का वितरण भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED), राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF), केंद्रीय भंडार और सफल की खुदरा दुकानों के जरिये किया जा सकता है। बतादें कि आम जनता को सस्ते दाम पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष (PSF) बनाया हुआ है। जिसके अंतर्गत कुछ एग्री कमोडिटी का बफर स्टॉक रखती है। इनमें से यदि किसी वस्तु की कीमत असामान्य रूप से बढ़ती है तो सरकार बफर स्टॉक को लक्षित तरीके से बाजार में जारी करती है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button