सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का बनेगा भव्य स्मारक, अखिलेश यादव ने बताई रूपरेखा, इस दिन होगा शिलान्यास

ब्रह्मवाक्य, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह की याद में भव्य स्मारक बनाएगी। स्मारक में लोक कला के साथ ही मुलायम सिंह की सादगी और उनके राजनीतिक जीवन को दर्शाया जाएगा। सैफई में स्मारक का 22 नवंबर को शिलान्यास किया जाएगा। पार्क 8.3 एकड़ में से 4.5 एकड़ में भव्य स्मारक फैला होगा।

अखिलेश यादव मुताबिक स्मारक की बनावट में महान राजनेता व भारत के गौरव मुलायम की सादगी की झलक देखने को मिलेगी। स्मारक के चारों ओर एक लंबी दीर्घा होगी जिससे समाधि स्थल तक पहुंचा जा सके। समाधि स्थल दोनों तरफ अनेक दृश्यवालियों कला से सुसज्जित होगा। प्रवेश द्वार से समाधि स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रांगण होंगे, जिसमें दोनों तरफ स्तंभ होंगे। जहां सुखद और शांति में वातावरण की अनुभूति हो। नेता जी की एक कांसे की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। स्मृति सभागार में नेताजी को श्रद्धांजलि देने की अनुमति होगी। इसके चारों तरफ घास के मैदान होंगे।

सपा प्रमुख ने बताया कि समाधि स्थल सफाई के लोगों को वही गौरव की अनुभूति कराएगा, जो अमेरिका के लोगों को लिंकन के और जफरसन स्मारकों से गौरव प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस स्मारक की योजना बहुत शानदार है। इसमें हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसमें गाड़ी पार्किंग की पर्याप्त सुविधा होगी।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button