‘ऐसा सामान खरीदें जिनमें देश के लोगों के पसीने की महक हो’, त्योहारों को लेकर मन की बात में पीएम मोदी ने की अपील

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मन की बात में कहा कि इस बार त्योहारों पर हम ऐसे उत्पाद खरीदें जिसमें हमारे देशवासियों के पसीने की महक हो, देश के युवा का टैलेंट हो। इससे हमारे देशवासियों को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में त्योहारों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार बाजारों में रौनक दिखने लगी है। खास बात यह है कि वोकल फॉर लोकल का असर भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आज बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब (Manufacturing Hub) बन रहा है। कई बड़े ब्रांड भारत में अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं। हम उन उत्पादों को अपनाते हैं तो इससे मेक इन इंडिया (Make in India) को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सामान खरीदते हुए यूपीआइ डिजिटल पेमेंट सिस्टम से ही भुगतान करने की अपील की।

पीएम मोदी ने इस दौरान खादी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खादी को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ रहा है। खादी की बिक्री से बुनकर, हस्तशिल्प कारीगर से लेकर किसानों तक को मुनाफा होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कन्याकुमारी के थिरु ए. के. पेरूमल का जिक्र करते हुए कहा कि पेरूमल ने तमिलनाडु की कहानी कहने की परंपरा को समेटे रखने का प्रेरणादायी काम किया है।

‘मेरा युवा भारत’ की रखी जाएगी नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि 31 अक्टूबर को वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस दिन राष्ट्रव्यापी मेरा युवा भारत की नींव रखी जाएगी। यह संगठन युवाओं को राष्ट्र निर्माण के आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगा।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button