रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाली ट्रेन की बोगियां और इंजन की हुई नीलामी, करोड़ों रुपये में इस कंपनी ने खरीदा

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा में हुए दर्दनाक रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाली ट्रेन की बोगियां और इंजन को नीलाम कर दिया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस के इंजन और कोच को नीलामी कर दी गई है। बतादें कि बीते 2 जून को बाहानगा में यह ट्रेन हादसा हुआ था। हादसे के बाद से कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के इंजन और कोच के साथ यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (Yesvantpur-Howrah Express) के दो कोच बाहानगा रेलवे स्टेशन पर पड़े हुए हैं। नीलामी में हावड़ा के मोहीत स्टील कंपनी (Mohit Steel Company) ने इसे 3 करोड़ 82 लाख रुपये में खरीद लिया है। बताया गया है कि कंपनी पांच दिसंबर तक सभी कोच एवं इंजन ले जाएगी।

बता दें कि इस भीषण हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था। बीते दो जून को ओडिशा के बालेश्वर जिले में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे का शिकार हुई थीं। जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। यह भीषण दुर्घटना बाहनगा स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर पनपना के पास हुई थी। शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई थी, इसके बाद बेपटरी होकर बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ टकरा गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 294 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद शवों की पहचान करना तक मुश्किल हो गया था। कई महीने तक कुछ शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जिसका अंतिम संस्कार म्यून्सिपलटी वालों ने कराया था।

बता दें कि ओडिशा के भुवनेश्वर की एक अदालत ने कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त और क्षतिग्रस्त डिब्बों और बहनागा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटना में शामिल मालगाड़ी के वैगनों की नीलामी के आदेश दिए थे। दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर डिवीजन के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (Divisional Mechanical Engineer) की याचिका पर सुनवाई करते हुए, द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, भुवनेश्वर की अदालत ने एक इंजन सहित 21 क्षतिग्रस्त कोचों और वैगनों की नीलामी करने का आदेश दिया था।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button