सरकार का आम आदमी को तोहफा, अब साल में इतनी बार फ्री में मिलेगा गैस सिलेडर, दिवाली से होगी शुरुआत

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। दिवाली पर सरकार अब एक और तोहफा देने जा रही है। दीवाली से सरकार अब आम आदमी को 2 फ्री सिलेंडर देने वाली योजना को प्रारंभ करने जा रही है। दरअसल चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में यूपी सरकार (UP Government) ने महिलाओं को साल में 2 फ्री सिलेंडर (Free LPG Cylinder) देने की घोषणा की थी। जिसकी शुरुआत अब होने जा रही है। यूपी के मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस योजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस बार दिवाली पर उज्जवला योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को एक मुफ्त सिलेंडर देगी और फिर दूसरा मुफ्त सिलेंडर होली पर देने की योजना है।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। बतादें कि करीब यूपी में करीब 1 करोड़ 75 लाख गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिए गए हैं। अपनी घोषणा के तहत सरकार इस बार दिवाली के मौके पर पहली बार गैस सिलेंडर का पैसा हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेगी। हितग्राहियों के खाते में यह पैसा डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा।

राजधानी लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। जल्द ही खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। बतादें कि पिछले विधानसभा चुनाव के मौके पर बीजेपी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में महिलाओं को होली और दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। इस योजना के लिए बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button