हमास आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल को बना दिया श्मशान, चारों ओर बिखरी पड़ी थीं लाशें, जानिए कैसे किया गया हमला

ब्रह्मवाक्य/डेस्क। इजरायल में हमास के आतंकियों ने अचानक हमला करते हुए ऐसा कत्लेआम मचाय की देखने वालों की रूह कांप गई। गाजा पट्टी के पास हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Haifa International Film Festival) का आयोजन किया गया था। आतंकियों के हमले से इस फेस्टिवल की साइट से 260 शव बरामद हुए हैं, यह आंकड़ा और बड़ा सकता है। छुट्टी के दिन आयोजित हुए इस फेस्टवल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। जहां किबुत्ज रीम के पास नेचर पार्टी में हमास के आतंकियों ने खुलेआम खूने खेल खेला। शनिवार की सुबह किये गए एक तरफ आतंकी हमले में हजारों रॉकेट दागी गईं और गोलीबारी की गई। जान बचाकर भाग रहे लोगों को निशाना बनाकर गोली चलाई और आतंकियों ने लाशें बिछा दीं।

बतादें कि हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने भी गाजा में भयंकर तबाही मचाई। यहां हजारों लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। वहीँ गाजा में हमास के हमले में 700 से ज्यादा इजरायलियों की जान चली गई। जबकि सैकड़ों लोगों को आतंकियों ने किडनैप कर लिया गया। दरअसल इजरायल का खुफिया एजेंसी हमास के इरादों को समझने में असफल रहीं। हमास के हमले से आक्रोशित प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी फिलिस्तीनियों को पूरी तरह से ख़त्म करने की कसम खाई है। इस अभियान में अमेरिका का इजरायल का पूरा सहयोग कर रहा है वही हमास के साथ ईरान और कई इस्लामिक देश खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना कर उनके साथ दरिंदगी की। वायरल हुए वीडियो में लोगों के साथ दरिंदगी देखी जा सकती है। म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने आई जर्मनी की एक महिला को आतंकियों ने नग्न कर गाड़ी में लाद लिया और फिर उसके साथ अत्याचार किया। पीड़िता का शव भी बरामद नहीं हुआ।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button