Sikkim Cloud Burst: बादल फटने से सिक्किम में भीषण तबाही, अचानक आई बाढ़ में सेना के 23 जवान बह गए

ब्रह्मवाक्य, गंगटोक। बादल फटने से सिक्किम में भीषण हादसा हो गया। नॉर्थ सिक्किम में ल्होनक झील (Lhonak Lake) के ऊपर बादल फटने (cloud burst) से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई। मंगलवार रात करीब 1 बजे के अचानक आई बाढ़ (flash flood) में सेना के 23 जवान बह गए। जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चायला जा रहा है। सेना के कुछ कैम्प अचानक आई बाढ़ (flash flood) की चपेट में आ गए। वहीं आर्मी की कई गाड़ियां भी डूब गईं।

डिफेंस पीआरओ गुवाहाटी के मुताबिक, ‘उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील (Lhonak Lake in North Sikkim) के ऊपर अचानक बादल फटने (cloud burst) से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी (Teesta River) में भीषण बाढ़ आ गई। जिससे घाटी में बने कुछ सैन्य प्रतिष्ठान चपेट में आ गए। चुंगथांग बांध से पानी छोड़ने की वजह से निचले इलाके में 15-20 फीट तक जल स्तर अचानक बढ़ गया। जिससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन बह गए। साथ ही सेना के 23 कर्मियों के लापता होने की खबर है। तलाशी अभियान जारी है।

वहीँ तेज बारिश की वजह से दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात हैं। तीस्ता नदी (Teesta River) अपने रौद्र रूप में हैं। पानी के तेज बहाव में कॅलिम्पांग नेशनल हाइवे (Kalimpong National Highway) का कुछ हिस्सा भी बह गया, जिससे सिक्किम से बंगाल का संपर्क टूट गया है। चूंगथाम में भी बादल फटने से ल्होनक झील (Lhonak Lake) के कैचमेंट एरिया में उफान पर है। बड़ी मात्रा में पानी लाचुंग नदी में घुसा, जिससे लाचुंग नदी (Lachung River) का जलस्तर बढ़ा और उसका पानी तीस्ता नदी (Teesta River) में पहुंचा, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा जो गई है। उत्तर बंगाल (North Bengal) के अन्य इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे उत्तर और दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button