थाईलैंड के फिल्म सुपरस्टार ने काशी में किया अपने पूर्वजों का पिंडदान, मां ने कराया मुंडन, हिंदू रीति-रिवाजों को लेकर कहा…

ब्रह्मवाक्य, धर्म-आध्यात्म। थाईलैंड के फेमस फिल्म सुपर स्टार आटिचार्ट चुनमननंत (Artichart Chunmananant) अपनी मां साकरिक के साथ में सोमवार को धर्मनगरी काशी पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान किया। जबकि उनकी मां साकरिक ने मुंडन कर सनातनी परम्परा का निर्वहन किया।

वाराणसी के नमो घाट पर आटिचार्ट और उनकी मां साकरिक ने त्रिपिंडी श्राद्ध करते हुए गंगा नदी में तर्पण किया। वहीं जब लोगों को इस बात का पता चला तो मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सुपर स्टार आटिचार्ट ने पिंडदान करने के बाद सभी को धन्यवाद भी कहा। आटिचार्ट ने नमो घाट स्थित विष्णु मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनकी मां ने मुंडन संस्कार करवाया।

थाईलैंड के फेमस फिल्म सुपर स्टार आटिचार्ट चुनमननंत (Artichart Chunmananant) ने पूजा -अर्चना के बाद अपने संबोधन में कहा कि वो अपने पूर्वजों के तर्पण के लिए लिए यहां आये हैं। मेरी मां का ये सपना था, इसलिए उन्ही के साथ यहां आकर पूजा-अर्चना की है। हिंदू रीति और परंपरा के अनुसार उन्होंने अपने बालों का मुंडन भी कराया।

जानकारी के मुताबिक थाईलैंड के फेमस फिल्म सुपर स्टार आटिचार्ट चुनमननंत (Artichart Chunmananant) के साथ थाईलैंड के 12 लोग कशी (वाराणसी) के नमो घाट पर पिंडदान करवाया। इनके समूह में थाई संत बड़ी मां यानरावी और विदेशी साधु-संत और उनके अनुयायी भी थे। कशी के नमो घाट पर पिंडदान के बाद पूरा दल सारनाथ के लिए रवाना हो गया। जहां पर भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली का भ्रमण कर पूजा-अर्चना की जानी है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button