बुधवार को इस तरीके से बप्पा को दूर्वा करें अर्पित, कारोबार व कैरियर में होगी बढ़ोत्तरी

ब्रह्मवाक्य धर्म/अध्यात्म। जैसा की आप जानते है कि गणेश चतुर्थी पर्व 18 सितम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। गणेश भगवान की विधि विधान से पूजा करने से वो आपको सुख समृद्धि देते है। गणपति को दूर्वा बहुत ही प्रिय होती है इसीलिए बुधवार को भगवान श्री गणेश भगवान को दूर्वा अर्पण करें ऐसा करने से बप्पा आपके सारे दुःख हर लेते है। बुधवार को दूर्वा चढाने से बिजनेस कारोबार कैरियर में वृद्धि होती है।मान्यता है कि बिना दूर्वा के गणेश भगवान की पूजा अधूरी रहती हैं।

offer durva to Bappa on Wednesday
offer durva to Bappa on Wednesday

दूर्वा चढाने का सही तरीका
दूर्वा घास को साफ जगह से तोड़ कर इसे विषम संख्या की दूर्वा(1,3,5,7,9) दूब को एक साथ करके भगवान गणेश को अर्पित करे , गणेश भगवान के जिस तरफ का दांत टूटा रहता हैं उसी तरफ दूर्वा को अर्पित करें। दूर्वा चढ़ाने से बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से रिद्धि-सिद्धि प्राप्त होती है।

मनोकामना पूर्ण करने के लिये

बुधवार को 11 दूब को गठान लगा कर चढाने से मन में जो भी इच्छा या मनोकामना रहती है उसे श्री गणेश भगवान पूरा करतें है।

गाय के दूध के साथ दुर्वा चढ़ने से काम अटके हुए व बिगड़े हुए काम पूरे होते है।

Sameeksha mishra

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button