महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट की मंजूरी, अब आज सदन में होगा पेश, इसके पास होने से जानिए क्या होगा असर

ब्रह्मवाक्य, दिल्ली। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार को पहले दिन संसद के पुराने भवन में हुई। अगले दिन यानी मंगलवार और गणेश चतुर्थी के दिन से संसद की कार्यवाही नए सदन में संचालित होगी। इसी बीच सोमवार की शाम को पीएम मोदी कैबिनेट (PM Modi cabinet) की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को मंजूरी दे दी है। अब यह संसद में यह बिल पेश होगा, इसके साथ ही यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।

बतादें कि इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। और हुआ भी वही, पीएम मोदी कैबिनेट (PM Modi cabinet) ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को मंजूरी दे दी है। अब मंगलवार को सदन में इस बिल को पेश किया जाएगा। सरकार 33% महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) लाएगी।

यदि यह बिल पास हो जाता है तो लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं (Lok Sabha and State Assemblies) में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी। यदि ऐसा होता है तो आने वाले चुनाव में कई राज्यों का चुनावी गणित बदल जायेगा।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button