भारत का एक ऐसा गांव जहाँ आज भी घरों में दरवाजे नहीं, बैंक में ताले नहीं, फिर भी नहीं होती यहाँ चोरी

ब्रह्मवाक्य धर्म/अध्यात्म। हिंदू धर्म में कहते हैं कि कोबरा का काटा और शनि का मारा पानी नहीं मांगता।शुभ दृष्टि जब इसकी होती हैं,तो रंक भी राजा बन जाता हैं। हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित एक गांव है, शनि शिंगणापुर में एक शनि देव का मंदिर हैं। यह जगह अपनी विशेषताओं के कारण प्रसिद्ध हैं, यहां पर शनि देव सबकी स्वयं रक्षा करते हैं यहां के लोगो का कहना हैं, यहां लोगो के घर में दरवाजा नहीं लगा होता नाही कुंडी लगी होती ,लोग बिना दरवाजा लगे घर में रहते हैं, ईट पत्थड़ के बन घर में भी न दरवाजा होता है कुंडी , लोगो ने बताया कि यहां अलमारी या सूटकेस भी नही होता, लोगो के कीमती सामान ,पैसा, जेवर, सब थैले में रखते है, सारी चीजों की देख भाल शनि देव करते हैं, यदि किसी से कुछ किया भी तो उसे शनि देव दंड देते हैं। पशुओं के लिए सिर्फ बांस का गेट बना कर लगा देते उनकी रक्षा के लिए। यहां कभी भी चोरी नहीं हुई हैं।

shani shingnapur
shani shingnapur

संगमरमर के चबूतरे में बीच में शनि देव की मूर्ति रखी हैं हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने प्रतिदिन आते हैं, शनिवार के दिन और प्रत्येक अमावस के दिन महाराष्ट्र के कोने कोने ये भक्त जन आते हैं, प्रतिदिन प्रातः काल 4 बजे और सायंकाल 5 बजे आरती होती हैं, और शनि जयंती पर कई जगह से ब्राम्हण को बुला कर भगवान की पूजा , अभिषेक और ‘लघुरुद्राभिषेक ‘ कराया जाता हैं।

shani shingnapur
shani shingnapur

बैंक में भी नहीं लगता ताला-
देश भर में बैंक की सुरक्षा के लिए बड़ी भारी सिक्योरिटी होती है होती है और आश्चर्य होने वाली बात तो ये है की यहाँ के बैंक में भी नहीं लगते ताले, शनि शिंगणापुर गांव में वर्ष 2011 में राष्ट्रीयकृत यूको बैंक की शाखा खोली गई, इसमें भी ताला नहीं लगाया गया। शुरुआत में बैंक के अफसर कैश की सुरक्षा को लेकर डरे रहते थे, इसलिए छुट्टी के दिन और रात में समय बैंक के बाहर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते थे। बाद में बैंक के बाहर से उन कर्मचारियों को भी हटा दिया गया। यूको बैंक की एक ऐसी ब्रांच है जिसको देश की पहली लॉकलेस ब्रांच होने का दर्जा हासिल है। अब बैंक के बाहर सिर्फ एक ग्लास फ्रेम वाला दरवाजा लगा हुआ है, जिससे कोई जानवर ना घुस जाएं।

Sameeksha mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button