2000 करोड़ में बन रहे ओंकारेश्वर अद्वैत लोक की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, शंकराचार्य की प्रतिमा का होगा अनावरण

ब्रह्मवाक्य खंडवा। महाकाल लोक के बाद अब ओंकारेश्वर अद्वैत लोक की आधारशिला 18 सितम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे।ओंकारेश्वर में स्थापित आद्यगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।2000 करोड़ की लागत से बन रहे अद्वैत लोक का काम तीन चरणों में होगा, पहले चरण में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा रखी जाएगी। इसी दिन मोदी अद्वैत लोक की रखेंगे आधारशिला भी रखेंगे।

omkareswar advaita lok
omkareswar advaita lok

ओंकार पर्वत पर नागर शैली से अद्वैत लोक बनेगा। ओंकार पर्वत पर ‘एकात्मधाम’ यानी एकात्मता की प्रतिमा स्थापित होगी। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ नाम दिया गया है। नागर शैली में उत्तर भारत की झलक दिखेगी तो पर्वत के सामने वाली पहाड़ी पर अद्वैत संस्थान बनाया जाएगा। 27 हेक्टेयर में द्रविड़ शैली से आचार्य शंकराचार्य अंतरराष्ट्रीय अद्वैत संस्थान बनेगा। इसमें गुरुकुल के साथ आवास भी बनेंगे।ओंकारेश्वर में अध्यात्म और ध्यान का संगम होने जा रहा है।

 

Sameeksha mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button