‘स्वस्ति अस्तु विश्व’ के संदेश के साथ पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन का किया समापन, वर्चुअल सत्र का रखा प्रस्ताव

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘स्वस्ति अस्तु विश्व’ के संदेश के साथ रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन किया। इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva) को जी-20 की अध्यक्षता का गिवेल सौंपा। प्रधानमंत्री मोदी ने G20 Summit के समापन पर कहा कि, ‘मैं जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की समाप्ति की घोषणा करता हूं, आसा है कि एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का रोडमैप आनंदमय होगा. धन्यवाद!’

वर्चुअल सत्र में सभी से शामिल होने का अनुरोध
चूंकि भारत नवंबर 2023 तक जी-20 (G20 Summit) की अध्यक्षता की जिम्मेदारी रखता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद बानी सहमति पर की समीक्षा के लिए एक वर्चुअल सत्र का प्रस्ताव रखा। पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले दो दिनों में G20 Summit के दौरान आप सभी ने कई सुझाव और प्रस्ताव रखे। इस पर हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्राप्त सुझावों की समीक्षा करें, ताकि उनकी प्रगति को किस तरह से तेज किया जा सके इस पर विचार-विमर्श हो सके। मोदी ने कहा कि, ‘मैं शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में चर्चा किए गए विभिन्न विषयों और मुद्दों की समीक्षा के लिए नवंबर के अंत में एक वर्चुअल सत्र का प्रस्ताव करता हूं.’ उन्होंने सभी से इस आभासी सत्र के दौरान जुड़ने का अनुरोध किया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्राजील के राष्ट्रपति को उनके देश को 2024 में आगामी अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दी। ब्राजील के राष्ट्रपति ने जी-20 की अध्यक्षता (G-20 presidency) संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जी-20 समिट का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई भी दी।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button