22 जनवरी को राम मंदिर में विराजेंगे रामलला, आठ दिन चलेगा आयोजन, PM मोदी को भेजा गया न्योता

ब्रह्मवाक्य, अयोध्या। अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का कार्य जोरो पर जारी है। साल के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। क्योंकि नए वर्ष में 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने इस भव्य मंदिर में विराजेंगे। 15 जनवरी से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इस समारोह के लिए आमंत्रण भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आयोजन के आखरी दिन यानी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रामलला को राम मंदिर में विराजमान किया जाएगा। राम मंदिर से जुड़ी भवन निर्माण समिति की शनिवार 9 सितंबर को दूसरे दिन की बैठक में इन सभी अहम बातों पर चर्चा हुई। बैठक में समित के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

दिया जा रहा फाइनल टच
भवन निर्माण समिति की बैठक में मूर्तियों और मंदिर के ग्राउंड फ्लोर को फाइनल टच देने पर चर्चा हुई। इसके अलावा दिसंबर तक मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस समय मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का फर्श का काम चल रहा है। यहां खंभों पर प्रतिमाओं को उकेरा जा रहा है। वहीं मंदिर के फर्स्ट फ्लोर में लगने वाले सभी 14 दरवाजे बनकर तैयार हो चुके हैं।

स्वामी रामभद्राचार्य के जन्म दिन पर 22 जनवरी को अमृत महोत्सव
तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य (Jagadguru Ramanandacharya Swami Rambhadracharya) का जन्मदिन अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन 14 से 22 जनवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास (Acharya Ramchandra Das) के मुताबिक, समारोह में पीएम मोदी निश्चित तौर पर शामिल होंंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह और अमृत महोत्सव एक ही दिन 22 जनवरी को होने की बात कही जा रही है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button