Paytm ने लॉन्च किया ‘कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स’, जानिए इसके यूनिक फीचर्स से कैसे होगा फायदा

ब्रह्मवाक्य, बिजनेस। ऑनलाइन भुगतान आज आम बात हो गई है। सरकार भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट कंपनी भी यूजर्स को नई-नई सुविधाएं और ऑफर देते रहते हैं। पेटीएम (Paytm) जो कि प्रमुख ऑनलाइन पेमेंट कंपनी है। पेटीएम ने एक नया ‘कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स’ लॉन्च किया है। इसकी सहायता से दुकानदार एक ही उपकरण (Device) से कार्ड पेमेंट और अकाउंट में आए पैसों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में अब दुकानदारों के लिए कार्ड से पेमेंट लेना और भी आसान हो जाएगा।

पेटीएम (Paytm) के नए कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स यानी ‘टैप एंड पे’ के जरिये यूजर्स वीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों ही जरिये से भुगतान कर सकते हैं। ‘टैप एंड पे’ (‘Tap and Pay’) के जरिए दुकानदार 5000 रुपये तक का पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं।

पेटीएम (Paytm) के इस नए साउंड बॉक्स ‘टैप एंड पे’ (‘Tap and Pay’) में कंपनी ने 4 वॉट का स्पीकर दिया है। इससे दुकानदारों को स्पष्ट आवाज में पेमेंट की जानकारी मिल जाएगी। एक बार चार्ज करने पर यह बॉक्स पांच दिनों तक चलता है।

नेटवर्क की समस्या से निजात पाने के लिए पेटीएम ने अपने साउंड बॉक्स ‘टैप एंड पे’ (‘Tap and Pay’) में 4G कनेक्टिविटी दी है जिससे पेमेंट प्रोसेस बहुत ही फास्ट हो जाता है। कंपनी ने इस डिवाइस में 11 अलग-अलग भाषाओं में भी अलर्ट प्राप्त करने की सुविधा दी है। दुकानदार ‘पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप’ के जरिये भाषाओं की सेटिंग्स कर सकते हैं। पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स बॉक्स ‘टैप एंड पे’ (‘Tap and Pay’) के साथ एनएफसी-इनेबल स्मार्टफोन वाले यूजर्स टैप सुविधा का उपयोग करके अपने फोन के जरिये भी भुगतान कर सकते हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button