रीवा-सीधी के मध्य बनी मोहनिया टनल में घुसा पानी, 2 घंटे यातायात प्रभावित, बाणसागर की CWC कैनाल में आया लीकेज

ब्रह्मवाक्य.रीवा। सीधी जिला अंतर्गत चुरहट के पास बाणसागर की नहर फूट गई। ऐसे में रीवा-सीधी के मध्य मोहनिया पहाड़ में बनी वर्ल्ड क्लास टनल में गुरुवार की देर रात पानी भर गया। ऐसे में नेशनल हाईवे 39 में 2 घंटे यातायात प्रभावित रहा। दावा किया जा रहा है कि बाणसागर की CWC कैनाल में लीकेज आया है। जिससे अचानक नहर का पानी सुरंग में भरने लगा।

नहर फूटने की जानकारी मिलते ही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, सीधी कलेक्टर और एसपी स्थानीय प्रशासन को लेकर मौके पर पहुंचे है। तुरंत बाणसागर के अधिकारियों से बात की। इसके बार रात 12 बजे पानी बंद कराया गया। रिस रिस कर नहर का पानी शुक्रवार की सुबह 4 से 5 बजे तक चलता रहा है। तब कहीं जाकर NHAI और बाणसागर के अफसरों ने राहत की सांस ली है।

10 दिसंबर 2022 को हुआ था टनल का उद्घाटन
बता दें कि मोहनिया टनल का केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और CM शिवराज सिंह चौहान ने 10 दिसंबर को उद्घाटन किया था। राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 1004 करोड़ रुपए की लागत से सुरंग बनाई गई है। निर्माण कार्य 18 दिसंबर 2018 को प्रारंभ हुआ। जिसको निर्धारित समय-सीमा मार्च 2023 से 6 महीने पूर्व ही कार्य पूर्ण कर लिया था।

नहर फूटने का कारण खोज रहे बाणसागर के अधिकारी
बाणसागर के अधिकारियों का कहना है कि 2 नंबर की टनल में लीकेज आया था। जिससे मोहनिया टनल में सीधी जिले के चुरहट की छोर पर पानी भरने लगा। बड़े हादसे से पहले ही 4 नंबर में पानी डायवर्ड कर दिया है। ऐसे में एनएचएआई का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। लीकेज के वास्तविक कारणों को खोजा जा रहा है।

ऐसी है टनल की संरचना
1- सबसे ऊपरी सतह पर पुराना रोड
2- उसके नीचे पानी की सुरंग
3- उसके नीचे हाईवे का टनल
4- उसने नीचे पानी की नहर

ऐसा रहा मोहनिया टनल प्रोजेक्ट
– प्रोजेक्ट: टिवन ट्यूब रोड टनल
– कार्यस्थल: रीवा व सीधी
– लागत: 1004 करोड़
– कार्य: 2.29 किमी. की दो टनल
– सड़क लंबाई: 13.06 किमी.
– क्रियान्वयन एजेंसी: एनएचएआई
– निर्माण एजेंसी: डीबीएल
– कार्य आरंभ: 14-12-2018
– कार्य पूर्ण तिथि: 12-03-2023

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button