रीवा के बीहर नदी में दो मौसेरे भाईयों की जलसमाधि, एक की लाश एक घंटे में तो दूसरे युवक की 20 घंटे बाद SDERF को मिली

ब्रह्मवाक्य/रीवा। रीवा जिले की बीहर नदी में करहिया घाट के पास दो मौसेरे भाईयों की जलसमाधि हो गई। एक युवक की लाश एक घंटे में तो दूसरे की 20 घंटे बाद SDERF ने बरामद कर लिया है। SDERF के जवानों ने लाश को बीहर नदी से बाहर निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवा दिया है। पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर 2 बजे दो बच्चों के डूबने की खबर आई। डूब युवकों के परिजनों ने कहा कि सत्यम उर्फ शिब्बू शुक्ला पुत्र चेतनाथ 22 वर्ष निवासी बागदाह थाना बैकुंठपुर हाल चेलवा टोला बोदाबाग और भागवत द्विवेदी पुत्र शशिकांत 20 वर्ष निवासी नंदनीपुर हाल ढेकहा सहित आठ वर्षीय बच्चा बीहर नदी में नहाने गए।

सबसे पहले सत्यम उर्फ शिब्बू शुक्ला नहाने उतरा, लेकिन गहराई होने के चलते डूबने लगा। तभी पास ही खड़ा भागवत बचाने दौड़ा। पर उससे तैरना नहीं आता था। ऐसे में बचाने की जगह खुद डूब गया। वहीं पास खड़ा नाबालिग घर भागते हुए गया। उसने पूरी कहानी परिजनों को बताई। तब भागते हुए घर वाले आए। उन्होंने सिविल लाइन, चोरहटा सहित विश्वविद्यालय थाने को सूचना दी।

दो लोगों के डूबे होने की कहानी सुन पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया। जानकारी के बाद होमगार्ड के गोताखोर व SDERF के जवान 1 घंटे में स्टीमर बोट लेकर मौके पर पहुंचे। 12 सदस्यीय दल बीहर नदी में सर्चिंग शुरू कर दी है। एक घंटे के अंदर सत्यम उर्फ शिब्बू शुक्ला लाश मिल गई है। वहीं दूसरे को खोजा जा रहा है। पर सफलता नहीं मिली। रात होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया।

दूसरे दिन दो किलोमीटर दूर मिली लाश
SDERF के 12 सदस्यीय जवानों ने रविवार की सुबह 6 बजे से सर्चिंग शुरू की। स्टीमर बोट से दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर दूर तक तलाशी अभियान चलाया गया। तब विश्वविद्यालय की छोर पर दो किलोमीटर दूर भागवत द्विवेदी की लाश तैरती मिली है। जिसको बोट में रखकर करहिया घाट लाया गया। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा के बाद लाश को पीएम कराया है। दो मौसेरे भाईयों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button