रीवा बॉर्डर में बस धू धू कर जली: नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से बाबा बैजनाथधाम व विंध्य वासिनी से दर्शन कर सीधी लौट रहे थे श्रद्धालु, कूदते समय 12 चोटिल

ब्रह्मवाक्य/मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला अंतर्गत हनुमना से 7 किलोमीटर दूर बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर दो से तीन बजे के बीच UP के मिर्जापुर बॉर्डर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में MP के सीधी जिले की बस धू धू कर जल गई। हादसे में बस से कूदते समय 12 श्रद्धालु चोटिल हुए है। जिन्हें UP बॉर्डर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है।

लालगंज एसडीएम भारत लाल सरोज ने बताया कि बस क्रमांक यूपी 62/ एटी 5787 में 60 से 65 दर्शनार्थी सवार थे। संभावना है कि इंजन गर्म हुआ। इसके बाद पाइप फटने से अचानक आग लग गई। दुर्घटना में शामिल बस UP के जौनपुर से बुक हुई थी। वह मिश्रा ट्रैवल्स की बस है। 6 अगस्त को सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत लिलवार गांव निवासी उमाशंकर पटेल श्रद्धालुओं को लेकर गए थे। 10 दिन बाद लौटते समय 16 अगस्त को हादसा हो गया।

हनुमना बॉर्डर से 7 किलोमीटर दूर हादसा
UP के मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि MP छोर के हनुमान से सात किलोमीटर पहले इंजन से धुआं निकलने लगा। तभी दो-चार यात्री बाहर निकले। तब देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर ली। शोर मचाए तो अन्य यात्री बस से कूद कर बाहर आए। सूचना मिलते ही दरामलगंज के भाजपा नेता पिंटू केशरी, ग्राम प्रधान कौशल गुप्ता और पूर्व प्रधान लवकुश गुप्ता आए। उन्होंने सबको बाहर निकलवाते हुए अस्पताल भेजवाया है।

मऊगंज प्रशासन ने की बस की व्यवस्था
बड़े हादसे की सूचना पर मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसीलदार फूलचंद और दरामलगंज सीओ जितेंद्र सरोज पहुंचे है। सभी ने घटनास्थल देखा। इसके बाद श्रद्धालुओं से दरामलगंज अस्पताल मिलने गए। वहां से MP के मऊगंज जिले के हनुमना एसडीएम से चर्चा की। मऊगंज प्रशासन ने सीधी प्रशासन को अवगत कराया। उन्हें सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था कराई। साथ ही हनुमना से प्रशासनिक अमला मौके पर गया है।

हनुमना से एक दमकल वाहन गया
बस में आग लगते ही मिर्जापुर, लालगंज, दरामलगंज से दमकल वाहन ने पहुंचकर आग में काबू पा लिया है। एहतियात के तौर पर मऊगंज जिले के हनुमना नगर परिषद की एक फायर ब्रिगेड गई है। ऐसे में समय रहते बस को पूरी तरह जलने से बचा लिया गया है। हादसे में सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए हैं। किसी भी प्रकार की हताहत नहीं है। हनुमना एसडीएम से चर्चा कर यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा रहा है। बस में सीधी जिले के अलावा आधा दर्जन एमपी के अन्य जिलों के भक्त सवार थे। जबलपुर निवासी विष्णु प्रसाद सोनी अपनी धर्मपत्नी कलावती के साथ यात्रा कर रही थी।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button