Sidhi Breaking News: सीधी में चिकित्सक 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप, MLC में गंभीर चोट लिखने के एवज में मांगी थी रकम

ब्रह्मवाक्य/सीधी। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्टाचारी चिकित्सक को बेनकाब किया है। बताया गया कि सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मेडिकल ऑफिसर MLC में गंभीर चोट लिखने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रथम किस्त के रूप में 1500 रुपए ले चुका था। फिर भी कार्य नहीं कर रहा था। धक हार कर पीड़ित दो दिन पहले रीवा लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी ने आवेदन का सत्यापन कराया।

तब शिकायत सही पाई गई। ऐसे में प्लान बनाकर मंगलवार की सुबह दूसरी किस्त के रूप में 2 हजार रुपए लेकर फरियादी चिकित्सक के आवास पर गया। जैसे ही रकम देकर बाहर लौटा। वैसे ही बाहर खड़ी रीवा लोकायुक्त की टीम ने पीड़ित का इशारा सुनते ही अंदर जाकर दबिश दी। रकम छिपा रहे चिकित्सक को 2 हजार रुपए की रकम के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली है।

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह डॉ. आरके साकेत मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट जिला सीधी को 2 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आवेदक अभिषेक सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी दुआरा तहसील चुरहट जिला सीधी ने शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में आई चोट की एमएलसी बनवाने अस्पताल गया था। गंभीर केस बनाने के एवज में 4 हजार रिश्वत की डिमांड की। पूर्व में 1500 रुपए ले चुका था। दूसरी बार 8 अगस्त को 2 हजार रुपए अपने आवास में लिया। जिसको 12 सदस्यीय लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button