MP Breaking News: मध्यप्रदेश में 252 DSP और SDOP के थोकबंद तबादले, चुनाव से पहले सरकार ने की जमावट

ब्रह्मवाक्य/भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले 252 DSP और SDOP के थोकबंद तबादले किए है। 3 अगस्त की देर शाम वल्लभ भवन मंत्रालय के गृह विभाग की अपर सचिव अन्नू भलावी द्वारा आदेश जारी किया गया है।

ये डीएसपी रैंक के अधिकारी आए रीवा
– हिमाली पाठक एसडीओपी चितरंगी सिंगरौली से डीएसपी मुख्यालय रीवा
– इंद्राज सिंह राजपूत डीएसपी महिला सुरक्षा छतरपुर से एसडीओपी मऊगंज रीवा
– अश्वनी कुमार एसडीओपी मंडला से एसडीओपी डभौरा रीवा

– उमेश प्रजापति अजाक रीवा से एसडीओपी सिरमौर रीवा
– नवीन तिवारी एसडीओपी सिरमौर रीवा से सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा

– विनोद कुमार सिंह एसडीओपी डभौरा रीवा से सहायक सेनानी एसआईएसफ रीवी
– अवनीश बंसल एसडीओपी लहार से सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा
– राजू रजक एसडीओपी श्योपुर सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा
-गुरुवचन सिंह एसडीओपी सबलगढ़ मुरैना से एसआईएसएफ रीवा
– विजय गोठरिया डीएसपी महिला सुरक्षा डिंडौरी से एसआईएसएफ रीवा

इनको भेजा दूसरे जिलों में
– नवीन दुबे एसडीओपी मऊगंज रीवा से एसडीओपी लवकुश नगर छतरपुर
– वीरेन्द्र प्रताप सिंह डीएसपी मुख्यालय रीवा से एसडीओपी कोतमा अनूपपुर

ये डीएसपी सतना से गए और आए
– सिंगरौली से राजीव पाठक को मैहर सीएसपी बना कर भेजा गया है।
– डीएसपी ख्याति मिश्रा का सतना से कटनी तबादला किया गया है।
– कटनी सीएसपी रहे विजय प्रताप सिंह की सतना डीएसपी हेडक्वाटर बनाया है।
– सतना में महिला सेल के डीएसपी रहे अजय रिठौरिया हॉक फोर्स बालाघाट भेजे गए हैं।
– एसडीओपी मैहर लोकेश डावर को एसडीओपी पाटन जबलपुर
– एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन को एसडीओपी चितरंगी सिंगरौली स्थानांतरित किया गया है।

MP Breaking News

MP Breaking News

MP Breaking News

MP Breaking News

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button