50 फीसदी अग्निवीरों को सेना में परमानेंट किये जाने का प्रस्ताव, टेक्निकल भर्ती में बढ़ेगी आयु सीमा!

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली. भारतीय सेना (Indian Army) का प्रस्ताव है कि अग्निवीरों (Agniveer) में से चार साल बाद 50 फीसदी को सेना में समायोजित किया जाए। अभी अग्निपथ योजना के तहत नियम है कि चार साल बाद अधिकतम 25 फीसदी अग्निवीरों को ही स्थायी सैनिक बनने का विकल्प दिया जाएगा।

भारतीय सेना (Indian Army) ने इस संबंध में सरकार के सामने प्रस्ताव रखा है। दरअसल सेना चाहती है कि अग्निवीरों के हर बैच में से करीब 50 फीसदी जवानों को परमानेंट किया जाए। एक अधिकारी ने बताया कि पहले जब सैनिकों की भर्ती होती थी, उसमें जो स्टैंडर्ड रखे गए थे, वही अग्निवीर (Agniveer) के लिए भी हैं। हम क्वॉलिटी से समझौता नहीं कर रहे हैं।

टेक्निकल भर्ती की आयु सीमा में बढ़ोत्तरी
बतादेंकि सेना अग्निवीरों (Agniveer) की टेक्निकल भर्ती (technical recruitment) में अधिकतम उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने पर भी विचार कर रही है। सेना इसमें आइटीआइ व टेक्निकल कोर्स वाले युवाओं की भर्ती कर रही है। उम्र सीमा 21 साल होने से विकल्प नहीं मिल पा रहे हैं। योजना से पहले जब टेक्निकल भर्ती होती थी, तब अधिकतम उम्र सीमा 23 साल थी।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button