MP के सीधी पेशाबकांड में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या कर दिया ऐसा?

ब्रह्मवाक्य, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाबकांड में एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल ‘यूपी में का बा’ गाना गाकर फेमस हुईं लोकगायिका नेहा सिंह राठौर (Folk singer Neha Singh Rathore) के खिलाफ विवादित ट्वीट को लेकर भोपाल के हबीबगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है। बतादें कि नेहा ने दलित शख्स पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला (pravesh shukla) को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के गणवेश में दिखाते हुए कार्टून शेयर किया था।

भाजपा के अनूसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर शिकायत की है। उनका कहना है कि नेहा ने (RSS) को बदनाम करने की कोशिश की है। बतादें , नेहा ने ट्वीट करते हुए बताया था कि वह जल्द ही ‘MP में का बा’ ला रही हैं। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक कार्टून भी लगाया है जो प्रवेश शुक्ला के दशमत पर पेशाब करने की तस्वीर की तरह है। इसमें पेशाब करने वाले शख्स को नग्न दिखाते हुए पास में ही आरएसएस की पैंट दिखाई गई है।

अपने ऊपर हुए एफआईआर को लेकर नेहा ने ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है। मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी।गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!’

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button