मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दसमत के पैर धुलकर मांगी माफी, आरोपी के ऊपर शख्त कार्यवाही के दिए आदेश

ब्रह्मवाक्य सीधी। सीधी में पेशाब वाली घटना के शिवराज सिंह चौहान ने दसमत रावत को भोपाल बुला कर उसके पैर धोएं हैं। प्रवेश शुक्ला की इस करतूत की वजह से सियासी गरमाई है। सरकार आदिवासियों को लुभाने के लिए जोर लगा रही थी ऐसे में पेशाब कांड सामने आने के बाद सियासी माहौल बिगड़ रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पैचअप की कमान खुद ही संभाल ली है। आरोपी के ऊपर शख्त कार्यवाही के आदेश दिए है।

sidhi news
sidhi news

जानकारी मुताबित पेशाब घटना के बाद प्रवेश शुक्ला के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की गयी है साथ ही दसमत रावत को बाकायदा कलेक्टर के माध्यम से पहले रीवा ले जाया गया जहां रीवा से उसे भोपाल के लिए बढ़िया एसी कोच में बैठाकर रवाना कर दिया गया जहां भोपाल में उसका जोरदार स्वागत हुआ। रावत को भोपाल CM हाउस बुलाया और पैर धुले और शॉल ओढ़ाकर सम्म्मान किया और शिवराज सिंह चौहान कहा की मै इस “मै इस घटना से दुखी हूँ मै आपसे माफ़ी मांगता हूँ आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान हैं” CM ने पीड़ित की पत्नी से भी बात की और कहा कि यह मेरा भाई है, तुम मेरी बहन हो, कोई चिंता नहीं करो, तुम्हारा मकान दिलवाना है, काम धंधा करो, इसके लिए पैसे का इंतजाम भी करवा दूंगा। पर पीड़ित की पत्नी ने कहा की हमे पैसा नहीं चाहिए।

sidhi news
sidhi news

क्या है मामला-
मिली जानकारी के मुताबित सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स शराब के नशे में आदिवासी शख्स पर पेशाब कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का नेता है। इस वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई भी हुई है। प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर भी चलाया गया है।

sidhi news
sidhi news

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button