Gujarat News: साबरमती नदी में शुरू हुआ तैरने वाले रेस्तरां क्रूज, कई सुविधाओं के साथ देगा सफर का आनंद

ब्रह्मवाक्य, अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad of Gujarat) में भी अब गोवा और मुंबई के तटीय स्थलों जैसा आनंद लिया जा सकेगा। साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लिमिटेड के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट क्रूज का रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। यह क्रूज मेहमानों को सरदार ब्रिज से गांधी ब्रिज तक 90 मिनट की यात्रा पर ले जाएगा। इसमें खाना, लाइव शो व म्यूजिक जैसी सुविधाएं होंगी। यहां बर्थडे पार्टी व मीटिंग रखी जा सकती है। क्रूज में दो फ्लोर हैं। निचले डेक पर एसी केबिन है, ऊपरी डेक पर खुली जगह है। मेहमान खाने का आनंद लेते समय दोनों में से एक चुन सकते हैं। क्रूज का प्रति व्यक्ति शुल्क 2,000 रुपए तय किया गया है।

क्रूज 30 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा
रिवर क्रूज मेक इन इंडिया अभियान के तहत तैयार किया गया। यह क्रूज 30 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा है। यात्रा के दौरान लोग साबरमती नदी और उसके आसपास के मनमोहक दृश्यों का आनंद भी ले सकेंगे। एसी रेस्तरां में सूप, स्टार्टर, मेन कोर्स, डेजर्ट समेत 35 से अधिक शाकाहारी और जैन व्यंजन उपलब्ध होंगे।

चढ़ने-उतरने के लिए दो पुलों के बीच जेट्टी
यात्रियों की सुविधा के लिए सरदार ब्रिज और अटल ब्रिज के बीच जेट्टी का निर्माण किया गया है। इससे लोगों को चढ़ने-उतरने में आसानी होगी। क्रूज में लाइफ सेविंग जैकेट, राफ्ट, आग बुझाने का सिस्टम, इमरजेंसी रेस्क्यू राफ्ट्स जैसी सुविधाएं हैं। इसमें दो प्रोपल्शन इंजन और दो जनरेटर लगे हुए हैं। यह क्रूज एक समय में चालक दल समेत 150 लोगों की मेजबानी कर सकता है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button