MP में चुनावी सौगातें: 6 नए मेडिकल कॉलेज, 5 रुपए में भोजन की थाली और तबादलों पर भी मेहरबानि, जानिए कैबिनेट के अन्य निर्णय

ब्रह्मवाक्य, भोपाल। मध्यप्रदेश में पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में चुनावी सौगातों की बारिश कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट में 6 नए मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी दी गई। वहीं, दीनदयाल रसोई में 10 रुपए की भोजन की थाली को 5 रुपए में करके चुनावी थाली भी सजा दी।

सरकारी अफसर-कर्मियों पर मेहरबानी दिखाते हुए तबादलों की अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया, 6 नए मेडिकल कॉलेज खरगोन, धार, भिण्ड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में खुलेंगे। यहां एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट में दीनदयाल रसोई के प्रस्ताव पर कुछ मंत्रियों ने कहा, इसका श्रेय सरकार को नहीं मिल रहा। इसेे मामा की थाली या रसोई नाम देना चाहिए। मंत्री कमल पटेल, विजय शाह ने प्रस्ताव रखा। भूपेंद्र सिंह बोले- कुछ संस्थाएं सरकार को श्रेय नहीं देती। सीएम ने मंत्रियों की सहमति से कहा, दीनदयाल रसोई के नीचे मामा की थाली लिख सकते हैं। बाद में नरोत्तम ने बयान दिया- रसोई में मामा की थाली भी मिलेगी। इसके बाद सीएम बोले-ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

तबादलों को लेकर भी बैठक में काफी चर्चा हुई। विजय शाह, कमल पटेल, गोपाल भार्गव सहित कुछ मंत्रियों ने तबादलों की तारीख बढ़ाने की बात कही। मंत्रियों ने 15 जुलाई तक तारीख बढ़ाने कहा। सीएम शिवराज ने कहा, 10 जुलाई से विधानसभा सत्र है, ऐसे में पहले ही तबादलों का काम खत्म करना है। 7 जुलाई तक ही बढ़ाएंगे। कुछ मंत्रियों ने यह भी कहा, तबादलों के लिए बेहद कम समय मिला है।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button