प्रदेश को मिले 27 नए आइएएस, अपर कलेक्टर रावत को लोकायुक्त जांच से पहले ही आइएएस अवॉर्ड

ब्रह्मवाक्य,भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अफसरों को आइएएस अवॉर्ड किया गया है। इनमें 15 अफसरों को 2021 और 12 अफसरों को 2022 के पदों पर प्रमोशन देकर आइएएस बनाया गया है। इस सूचि में उज्जैन विकास प्राधिकरण में ससुर को कर्मचारी कोटे से भूखंड दिलाने के आरोपों में फंसे तत्कालीन सीईओ सोजान सिंह रावत भी है, जिन्हे लोकायुक्त जांच से पहले ही आइएएस अवॉर्ड दे दिया गया। लोकायुक्त पुलिस प्रकरण में अभी बयान ही दर्ज कर रही है कि शासन ने विभागीय जांच के आधार पर रावत को क्लीनचिट दे दी। आशंका जताई जा रही है कि रावत को आइएएस अवॉर्ड दिलाने के लिए तथ्यों की पूरी पड़ताल किए बगैर ही जांच रिपोर्ट भोपाल भेज दी गई।

ये बने आइएएस
2021 के तहत राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना सोलंकी, मंजुषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुष्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरसिया, जगदीश कुमार गोमे व दिशा प्रणय नागवंशी आइएएस बने हैं।

वहीं 2022 के पदों पर देवेंद्र कुमार नागेंद्र, मनोज कुमार सरियाम, जीएस धुर्वे, राम प्रकाश अहिरवार, अभय सिंह, संदीप करकेट्टा, अंजली जोसफ, रेखा राठौर, नवीत कुमार धुर्वे, सोजन सिंह रावत, वंदना शर्मा व अर्चना सोलंकी का आइएएस अवार्ड हुआ है। बता दें कि छह नाम अभी रोक लिए गए हैं।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button