गृह प्रवेश में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा, जानिए किस बात पर हुईं आहत

ब्रह्मवाक्य छतरपुर। मध्यप्रदेश के प्रशासनिक महकमे से बड़ी और हैरान करने वाली खबर आ रही है। छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ( Nisha Bangre Resign) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह छुट्टी न मिलना बताया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर अपनी धामिर्क भावना आहत करने का भी गंभीर आरोप भी लगाया है। अपने इस्तीफे में निशा बांगरे ने लिखा है कि अपने घर के शुभारंभ के मौके पर उपस्थिति रहने की अनुमति न देने और धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति न मिलने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने ये त्यागपत्र सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा है। जानकारी के मुताबिक निशा बांगरे के गृह प्रवेश कार्यक्रम 25 जून को बैतूल जिले के आमला में होना था, जिसके लिए उन्हें छुट्टी नहीं दी गई।

अपने इस्तीफे में निशा ने लिखा है कि उनकी धार्मिक भावना को काफी ठेस पहुंची है. इसी वजह से वो इस्तीफा सौंप रही है। वतर्मान में निशा बांगरे छतरपुर जिले के लवकुश नगर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। बतादें कि कुछ दिन पहले वो चुनाव लड़ने को लेकर भी सुर्खियों में आई थीं।

कौन है निशा बांगरे
जानकारी के मुताबिक निशा बांगरे का जन्म बालाघाट में हुआ था। विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से इन्होंने 2010 से 2014 के बीच पढ़ाई की। इसके बाद अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम किया। वह जनसेवा करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने 2016 में एमपी पीएससी की परीक्षा दी और इनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button