MP में बड़ी पहल: नारी शक्ति के हाथों सौंपी गई दो सड़कों की कमान, जानिए कितना होगा भुगतान

ब्रह्म वाक्य, झाबुआ. मध्यप्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक और बड़ी पहल की गई है। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) से बनी दो सड़कों के सामान्य रखरखाव का काम महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपा गया है। इसके लिए मप्र सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरडीसी) ने प्रदेश का पहला एमओयू झाबुआ जिले के कर करड़ावद बड़ी के राखी आजीविका महिला बचत समूह के साथ किया है। एमओयू के मुताबिक, इस कार्य के लिए एमपीआरडीसी पांच साल तक 23,300 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से समूह को भुगतान करेगा। इसके बाद हर साल इस राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इससे समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी। महिला स्वयं सहायता समूह आजीविका के लिए कई तरह के काम कर रहा है। इसके तहत राखी महिला बचत समूह को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत झाबुआ-कल्याणपुरा रोड से ग्राम डूंगरालालु तक 1.01 किमी और झाबुआ-मेघनगर रोड से करड़ावद बड़ी तक 2.85 किमी तक के रोड के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेंटेनेंस जून से मई-2028 तक करना होगा।

महिलाओं को करना होगा ये काम

  • सड़क के शोल्डर व साइड स्लोप पर झाड़ियों की सफाई करेंगी। जरूरत पर भराव और रखरखाव का कार्य
  • पुल-पुलिया व रपटों पर पानी आने-जाने वाले रास्तों की सफाई
  • पुल-पुलिया, संकेतक, साइन बोर्ड में सुधार, शोल्डर में आने वाले अवरोध जैसे पेड़, बिजली खंभे,संकेतकों की पुताई-लिखाई
  • सड़क के दोनों ओर कच्ची व पक्की नालियों की सफाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button