अनूठी पहल: मां की याद में डिप्रेशन में चला गया था बेटा, फिर बनवाई सिलिकॉन की मूर्ति

ब्रह्म वाक्य, कटनी। माता-पिता कुदरत का अनमोल दें हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना से ही रूह कांप जाती है। इनका साथ छूटने का दर्द झेलना बड़ा कठिन है। कुछ ऐसे ही दर्द से गुजरे हैं राहुल बाग निवासी अभिषेक सोनी। कोरोना काल के दौरान में मां को खोने के बाद इतने परेशान हुए कि उनकी यादों को जीवंत रखने की ठान ली। उन्होंने अपने घर के मंदिर में भगवान के बगल में मां की सिलिकॉन की मूर्ति बनाकर रख ली है।

कोरोना के चलते मां सवित्री सोनी की तबियत बिगड़ी और दो मई 2021 को उनका निधन हो गया। उनके जाने के बाद तीनों बेटे डॉ. गगन, आशीष, अभिषेक व बेटी रश्मि परेशान हो गए। कुछ लोग तो दुख के उबर गए, लेकिन छोटा बेटा अभिषेक मां के जाने के गम में सुध-बुध खो बैठा और डिप्रेशन में चला गया। फिर एक दिन बेंगलूरु के कलाकार श्रीधर मूर्ति से मां का मूर्ति बनाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। बार-बार आग्रह करने पर एक साल का समय लिया। छह माह पहले स्टैच्यु बनाकर दिया।

अभिषेक ने बताया, जब मां के सिलिकॉन का स्टैच्यु घर पहुंचा तो पिता सुरेश कुमार सोनी सहित सभी भाई व परिवार के अन्य सदस्य चौंक गए। हम लोग मां के पोषाक और गहने भी बदलते हैं। इसमें पत्नी मोनिका सोनी, भाभी रेखा सोनी आदि मदद करती हैं।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button